• CHANDAN

  • CHANDAN

    CHANDAN

  • CHANDAN


23/10/14

दीपावली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 

1. दीपावली के दिन भगवान श्री राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे.
2. इसी दिन भगवान श्री कृष्ण ने अत्याचारी नरकासुर का वध किया था.
3. इसी दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह रुप धारणकर हिरण्यकश्यप का वध किया था.
4. इसी दिन समुद्रमंथन के पश्चात लक्ष्मी व धन्वंतरि प्रकट हुए थे.
5. जैन मतावलंबियों के अनुसार 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस भी इसी दिन है.
6. इसी दिन अमृतसर में १५७७ में स्वर्ण मन्दिर का शिलान्यास हुआ था.
7. सम्राट विक्रमादित्य का राज्याभिषेक दीपावली के दिन हुआ था.